Friday, Apr 26 2024 | Time 00:55 Hrs(IST)
image
चुनाव


‘रोड शो’ के जरिये मोदी दिखायेंगे भाजपा की ‘ताकत’

‘रोड शो’ के जरिये मोदी दिखायेंगे भाजपा की ‘ताकत’

वाराणसी, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार दोपहर बाद काशी हिंदू विश्व विद्यालय (बीएचयू) मुख्य द्वार पर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यहां से दशाश्वमेध घाट तक चुनावी ‘रोड शो’ करेंगे, जहां वह शाम की गंगा आरती में शामिल होंगे एवं पूजा-अर्चना करेंगे।

श्री मोदी ‘भव्य रोड शो’ के बाद अगले दिन शुक्रवार को बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के अवसर पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अनेक शीर्ष नेता एकजुटा का संदेश देने के लिए मौजूद रहेंगे।

जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सुरक्षा समेत तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के लंका क्षेत्र में बीएचयू के मुख्य द्वार स्थित महामना प्रतिमा को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। लंका से दशाश्वमेध घाट तक के रास्ते मोदी की तस्वीरों वाले होर्डिंग एवं भाजपा के झंडों से पाट दिये गये हैं। रोड शो शहर में बुनकरों के पारंपरिक मुख्य रिहायशी इलाके होते हुए मुख्य बाजार एवं घनी आबादी होते श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब से गुजरते हुए गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा।

श्री मोदी वाराणसी के डी-पेरिस होटल में वाराणसी के प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार की सुबह वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बद वह ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन कर वाराणसी लोक सभा चुनाव के लिए दूसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते 2014 में यहां से नामांकन किया था।

वीरेन्द्र प्रदीप

चौरसिया

जारी वार्ता

More News
ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

आगरा 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण का सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के कोटे में चोरी कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की फिराक में है।

see more..
लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लगातार सराहना कर रहे हैं और उन्होंने आज कहा कि डॉ यादव के नेतृत्व में राज्य का विकास और गति पकड़ने जा रहा है।

see more..
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कन्नौज 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर कन्नौज लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

see more..
बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कोलकाता 25 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान की पूर्व संध्या पर सन्नाटा सा पसरा है।

see more..
खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) 'इन्हैरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले और कहा कि ये कर कांग्रेस सरकार के समय में पहले भी लागू था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने वाली संपत्ति को पाने के लिए उनके पुत्र और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कर को समाप्त कर दिया और अब अपना मामला निपटने के बाद कांग्रेस सत्ता पाने फिर वही कानून और कड़ाई से लागू करना चाहती है।

see more..
image