Thursday, Mar 28 2024 | Time 13:58 Hrs(IST)
image
भारत


‘वर्चुअल सुनवाई की बात नयी नहीं, संजय ने भी किया था इस्तेमाल’

‘वर्चुअल सुनवाई की बात नयी नहीं, संजय ने भी किया था इस्तेमाल’

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) “वर्चुअल सुनवाई कोई नयी बात नहीं है। हमने इसके बारे में महाभारत में भी सुना है।” उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को यह टिप्पणी उस वक्त की जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मथुरा जेल में बंद डॉ. कफील खान की याचिका पर सुनवाई हो रही थी।

मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने डॉ. कफील की हिरासत के मामले में उसकी मां नुज़हत परवीन की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय को संबंधित मामले का निपटारा 15 दिनों के भीतर करने का आदेश दिया।

मुख्य न्यायाधीश ने जब यह निर्देश दिया तो याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने उनसे आग्रह किया कि वह अपने आदेश में वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई का जिक्र जरूर कर दें। इस पर न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा, “उन्हें किसी भी प्रकार सुनवाई करने दीजिए। इसका मतलब वीडियो (कांफ्रेंसिंग) भी है। आप भी उसी तरह से पेश हो रही हैं।”

मुख्य न्यायाधीश ने आगे हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “वर्चुअल सुनवाई नयी बात नहीं है। हमने महाभारत काल में भी ऐसी घटना के बारे में सुना है।’’ इस पर सुश्री जयसिंह ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं उस बारे में तो नहीं जानती, लेकिन महामारी के दिनों के बारे में जानती जरूर हूं।” न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा, “नहीं, नहीं। इस प्रकार की पेशी संजय ने की थी।’’

गौरतलब है कि डॉ. कफील को 10 फरवरी को जमानत मिल गयी थी, लेकिन उसे रिहा नहीं किया गया, बल्कि उसके ऊपर तीन दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाये गये। डॉ. कफील को पहले अलीगढ़ जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में उसे मथुरा जेल भेज दिया गया है।

सुरेश.श्रवण

वार्ता

More News
सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा, डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा, डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

27 Mar 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) नीति विषयक शोध एवं अध्ययन करने वाले प्रतिष्ठित संस्थान सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च (सीपीआर) की अध्यक्षा एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी यामिनी अय्यर ने त्यागपत्र दे दिया है।

see more..
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

27 Mar 2024 | 11:53 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी के लीगल सेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को दिल्ली की सभी ज़िला अदालतों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

see more..
कांग्रेस ने घोषित किया 14 और उम्मीदवार

कांग्रेस ने घोषित किया 14 और उम्मीदवार

27 Mar 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आठवीं सूची जारी करते हुए आज 14 और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।

see more..
कांग्रेस ने हिमाचल के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाये

कांग्रेस ने हिमाचल के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाये

27 Mar 2024 | 11:35 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश इकाई में बदलाव करते हुए दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के लिए कहा है।

see more..
image