Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:36 Hrs(IST)
image
भारत


‘समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में पाक ने नहीं की मदद’

‘समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में पाक ने नहीं की मदद’

नयी दिल्ली, 22 मार्च (वार्ता) भारत ने पाकिस्तान पर 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की सुनवाई में सहयोग न करने का शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि अब जब इस मामले में फैसला आ गया है तो पड़ोसी देश इसका ‘राजनीतिकरण’ करने का प्रयास कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां कहा कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में पाकिस्तान राजनीति कर रहा है, जिसकी भारत निंदा करता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह प्रयास भारत में सीमा पार से आतंकवादी हमलों को बढ़ावा देने वालों पर अंकुश लगाने और उन्हें भारत सरकार को सौंपने में विफल रहने के मामले से ध्यान भटकाने का हिस्सा है।

प्रवक्ता ने कहा, “हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह गुमराह करने वाली बयानबाजी छोड़कर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ त्वरित, विश्वसनीय और स्थिर कार्रवाई करे।” उन्होंने कहा कि भारत को पड़ोसी देश से कोई सहयोग नहीं मिला। यहां तक कि पाकिस्तान स्थित गवाहों को समन किये जाने के आग्रह पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया।

एक सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय न्यायपालिका के कामकाज के बारे में समझ की पूरी कमी है। उन्होंने कहा, “हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है और इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी स्वीकार किया है।”

श्री कुमार ने कहा, “अदालत के समक्ष आने वाले सभी मामलों में न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है। इस मामले में भी न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया गया था और सभी गवाहों के बयानों पर आधारित साक्ष्यों एवं को ध्यान में रखकर मामले में फैसला दिया गया। इस फैसले का हम स्वागत करते हैं।”

गौरतलब है कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में स्वामी असीमानन्द सहित चार आरोपियों को आरोपमुक्त किये जाने के बाद पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश सचिव ने संबंधित फैसले पर विरोध जताने के लिए इस्लामाबाद में तैनात भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब किया था।

सुरेश आशा

वार्ता

More News
मुर्मु ने देशवासियों को रामनवमी की दी शुभकामनाएं

मुर्मु ने देशवासियों को रामनवमी की दी शुभकामनाएं

16 Apr 2024 | 8:02 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को रामनवमी की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।

see more..
धनखड़ ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

धनखड़ ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

16 Apr 2024 | 7:40 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं और शक्तिशाली भारत का निर्माण करने का आह्वान किया है।

see more..
ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडेरेशन का शताब्दी वर्ष समारोह 24 अप्रैल को

ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडेरेशन का शताब्दी वर्ष समारोह 24 अप्रैल को

16 Apr 2024 | 7:38 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ी मजदूर यूनियन ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडेरेशन (एआईआरएफ) अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष समारोह 24 से 26 अप्रैल के मध्य राजधानी दिल्ली में आयोजित करने जा रही है।

see more..
भारतीय तटरक्षक ने समुद्र में फंसी नौका को बचाया

भारतीय तटरक्षक ने समुद्र में फंसी नौका को बचाया

16 Apr 2024 | 7:30 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) भारतीय तटरक्षक ने तकनीकी खराबी के कारण पिछले तीन दिनों से कारवाड़ के निकट समुद्र में फंसी मछली पकड़ने वाली एक नौका को सुरक्षित बचा लिया है।

see more..
image