Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:44 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 1,308 नए मामले, 54 मौतें

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 1,308 नए मामले, 54 मौतें

इस्लामाबाद, 05 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटाें के दौरान मंगलवार सुबह तक कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 1,308 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 54 और लोगों की जान चली गई। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन (एनसीओसी) ने आज यह जानकारी दी है।

एनसीओसी ने कहा कि देश में कोरोना के नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,52,656 तक पहुंच गई है, जिनमें से 11,78,883 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में उपचाराधीन सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 45,826 हो गई है, जबकि 3,110 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

एनसीओसी के मुताबिक, देश में महामारी के संक्रमण से सोमवार को 54 और लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ ही मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 27,947 हो गया है।

पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत देश का सबसे प्रभावित हिस्सा है। जहां संक्रमितों की कुल संख्या 460,748 है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में इनकी संख्या 4,33,687 बनी हुई है।

एनसीओसी ने कहा कि पाकिस्तान में अब तक 8,66,30,655 लोगाें को कोरोना के टीके लग चुके हैं, इनमें से 3,10,20,211 को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है।

अरिजीता, उप्रेती

वार्ता

image