Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चौथे दिन 10 उम्मीदवारों ने किए नामांकन पत्र दाखिल

चौथे दिन 10 उम्मीदवारों ने किए नामांकन पत्र दाखिल

जयपुर, 26 मार्च (वार्ता) राजस्थान में सुजानगढ़, चुरू और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में नामांकन के चौथे दिन 10 उम्मीदवारों ने 10 नाम निर्देशन पत्र (नोमिनेशन) दाखिल किए हैं। इन सहित अब तक 16 उम्मीदवारों द्वारा 17 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आगामी दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र (नोमिनेशन) स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 30 मार्च नामांकन करने का अंतिम दिन होगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की 31 मार्च को संवीक्षा की जाएगी, जबकि तीन अप्रेल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि 23 मार्च से से नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो गया था। पहले दिन किसी भी आवेदक ने किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई नामांकन नहीं किया था। दूसरे दिन सुजानगढ़ के लिए केवल एक आवेदन प्राप्त हुआ। तीसरे दिन पांच उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। चौथे दिन शुक्रवार को तीनों विधानसभाओं द्वारा 10 उम्मीदवारों ने 10 नामांकन दाखिल किए गए।

रामसिंह

वार्ता

image