Friday, Apr 26 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बांदा सड़क हादसे में बस सवार 10 लोगों की मृत्यु, चालक सहित 20 घायल

बांदा सड़क हादसे में बस सवार 10 लोगों की मृत्यु, चालक सहित 20 घायल

बांदा/लखनऊ 25 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बाँदा फतेहपुर राजमार्ग पर तिंदवारी क्षेत्र में राज्य परिवहन निगम की बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि बस चालक सहित 20 यात्री घायल घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज यह दुर्घटना घटना उस समय हुई जब तीर्थयात्रियों से भरी रोडवेज की बस बांदा से फतेहपुर जा रही थी । फतेहपुर हाइवे पर तिंदवारी इलाके में सेमरी गांव के नाले के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी । जिसमें नौ यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और रोडवेज बस चालक राजू यादव सहित 20 यात्री घायल हो गए । फिलहाल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया । घायलों में चार की हालत गंभीर है। दो घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। गंभीर रुप से एक घायल एक व्यक्ति की कानपुर ले जाते समय मृत्यु होने की सूचना है ।

उन्होंने बताया कि मृतकों में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र के वासिलपुर गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र आदर्श (10) और चंद्रपाल सिंह (40) फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बा निवासी वसीम खां की पुत्री आयत खातून (07) ,ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी रिंकी द्विवेदी(30), मलवां क्षेत्र के मीरमऊ गांव निवासी चंद्रपाल सिंह (50), फतेहपुर चौराहा नगर निवासिनी नीलिमा वर्मा(60) , फतेहपुर नगर वर्मा चौराहा निवासिनी सोनी (35 ) , चित्रकूट जिले के मऊ टिटिहरा गांव निवासी सूरज पाल सिंह (62 ) , बाँदा नगर की मढ़िया नाका मोहल्ला निवासी खलील की पुत्री गुलिस्तां (14 ) के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज शव गृह में पहुंचाया गया है।

श्री शाह ने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दिया गया है।

इस बची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना पर लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को घायल व्यक्तियों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए अपनी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा मृतकों के परिजनों को यात्री राहत कोष से 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

सं त्यागी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image