Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


10 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

झुंझुनू, 21 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी एवं आनंदपाल सिंह के गिरोह के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि झुंझुनू के झाझड़ का निवासी कुख्यात अपराधी कुलदीपसिंह ने सीकर और नागौर में पिछले 10 सालों में दहशत फैलाने रखी थी। यह आनंदपाल गिरोह का भी सदस्य रह चुका है, लेकिन आनंदपाल के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद इसने खुद का गिरोह बना लिया है।
उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह ने 10 वर्ष पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा और इस काली दुनिया के दलदल में फंसता ही चला गया। उसने आनंदपाल जैसे गैंगस्टर के साथ भी काम किया। आनंदपाल की मौत के बाद उसने खुद का गिरोह बना लिया और सीकर तथा नागौर में करीब डेढ़ दर्जन वारदातें की। कुलदीप पर पुलिस मुख्यालय की नजर थी और उनकी सूची में था। उसे पकड़ने के लिये एक विशेष दल गठित किया गया और आज एक पिस्तौल तथा चार जिंदा कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होेंने बताया कि कुलदीप ने कई वारदातें करना कबूली हैं। पूछताछ में कुलदीपसिंह ने बताया कि उसके गिरोह के दिलीप फोगा और राहुल रिणाऊ ने ही पिछले दिनों सरदारशहर में भाजपा नेता भींवाराम सरपंच की हत्या की थी। इसके अलावा इसके गैंग के लोगों ने हाल ही में फतेहपुर में फायरिंग कर लूट की वारदात भी की है। श्री यादव ने बताया कि उसके खिलाफ 13 मामले सीकर में दर्ज हैं जबकि एक मामला नागौर में है।
बताया जा जाता है कि वर्ष 2008 -09 में कुलदीप सीकर के एसके कॉलेज में पढ़ता था। उस वक्त उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जरा सी बात पर अपने ही गांव के वीरेंद्रसिंह राजपूत की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह कई सालों तक जेल में रहा और जेल से निकलने के बाद वह वारदातें अपराध दर अपराध करता रहा।
सर्राफ सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image