Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:55 Hrs(IST)
image
खेल


बुमराह के वनडे में 100 विकेट पूरे

बुमराह के वनडे में 100 विकेट पूरे

लीड्स, 06 जुलाई (वार्ता) भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को आईसीसी विश्वकप मैच में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली। बुमराह सबसे तेज 100 वनडे विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह ने हेडिंग्ले में विश्वकप मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने का विकेट लेने के साथ ही वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिये। इस मैच से पूर्व बुमराह के वनडे में 99 विकेट थे और वह विकेटों का शतक पूरा करने से केवल एक कदम ही दूर थे।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ बुमराह के करियर का यह 57वां वनडे है। भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने के मामले में मोहम्मद शमी उनसे आगे हैं। शमी ने 56 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि बुमराह 57वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 44 वनडे में यह आंकड़ा छुआ था।

बुमराह ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 37 रन पर तीन विकेट लिए जिसके बाद उनके विकटों की संख्या 102 पहुंच चुकी है। 25 वर्षीय बुमराह के नाम 10 टेस्ट मैचों में 49 विकेट हैं जिसमें 33 रन पर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जबकि ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप के 42 मैचाें में उन्होंने 51 विकेट लिये हैं।

बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2016 में पदार्पण किया था और तभी से भारतीय टीम में निरंतर खेल रहे हैं। मौजूदा विश्वकप के आठ मैचों में वह 17 विकेट ले चुके हैं।

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image