Friday, Apr 19 2024 | Time 18:48 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नक्सल प्रभावित रोहतास, नवादा, जमुई में सड़क एवं पुल निर्माण के लिए 1034 करोड़

नक्सल प्रभावित रोहतास, नवादा, जमुई में सड़क एवं पुल निर्माण के लिए 1034 करोड़

पटना 06 सितंबर (वार्ता) बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि नक्सल प्रभावित रोहतास, नवादा और जमुई में 1034 करोड़ रुपये की लागत से 600 किलोमीटर सड़क एवं 34 पुल के निर्माण किए जाएंगे।

श्री यादव ने रविवार को यहां कहा कि वामपंथ उग्रवाद प्रभावित तीन जिले रोहतास, नवादा और जमुई में 1034 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 600 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसमें 34 पुल भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने योजना के प्रथम किस्त की राशि 203 करोड़ रुपये जारी भी कर दी है।

मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क सम्पर्क योजना के तहत रोहतास, नवादा एवं जमुई जिले में 51 पथों का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 15 मीटर लम्बाई वाले 34 पुल-पुलियों का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इन 85 योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी जबकि राज्यांश 40 प्रतिशत होगा।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image