Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
राज्य


1056 नये मामले, 1138 हुए स्वस्थ-सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

गांधीनगर, 10 अगस्त (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 20 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2674 हो गया है तथा इसके 1056 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 72120 पर पहुंच गयी है।
बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 38 वें दिन और कुल मिला कर 40 वीं बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में 1138 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 55276 हो चुका है।
आज आठ मौतें सूरत, चार अहमदाबाद, दो वडोदरा, एक-एक अमरेली, भावनगर, महेसाणा, पोरबंदर, राजकोट और तापी में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 113 अहमदाबाद, 81 वडोदरा, 56 राजकोट और 260 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले लगातार तीसरे दिन घट कर 14170 हो गए हैं जिनमें से 76 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 1017234 लोगों की जांच की गयी है जबकि 495241 लोग क्वारंटीन में हैं।
अनिल,जतिन
जारी वार्ता
More News
अब मैं फिर एक बार शिवराज को ले जाना चाहता हूं - मोदी

अब मैं फिर एक बार शिवराज को ले जाना चाहता हूं - मोदी

24 Apr 2024 | 8:51 PM

हरदा, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान के संदर्भ में भविष्य का संकेत देते हुए कहा कि वे उन्हें अपने साथ ले जाना चाहते हैं।

see more..
कांग्रेस ने पहले भी की है 'इन्हैरिटेंस टैक्स' की वकालत, इसे लागू करना पार्टी की पुरानी इच्छा : मोदी

कांग्रेस ने पहले भी की है 'इन्हैरिटेंस टैक्स' की वकालत, इसे लागू करना पार्टी की पुरानी इच्छा : मोदी

24 Apr 2024 | 8:46 PM

हरदा, सागर, 24 अप्रैल (वार्ता) 'इन्हैरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) संबंधित कांग्रेस के एक नेता के विचार को लेकर देश भर में मचे विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस की इस टैक्स को लागू करने की पुरानी इच्छा है, पार्टी इसकी पहले भी इसकी वकालत कर चुकी है और कांग्रेस इससे इंकार नहीं कर सकती।

see more..
image