Friday, Apr 19 2024 | Time 13:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में कोरोना के 106 नये मामले, कुल संख्या 14654 पहुंची, 236 मौतें

हरियाणा में कोरोना के 106 नये मामले, कुल संख्या 14654 पहुंची, 236 मौतें

चंडीगढ़, 01 जुलाई(वार्ता) हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज पूर्वाहन तक 106 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14654 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 236 लोगों की मौत हो चुकी है और 10060 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4358 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.62 प्रतिशत, रिकवरी दर 68.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आये हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

रमेश1607वार्ता

image