Friday, Apr 19 2024 | Time 13:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 106 नये मामले, दो मरीजों की मौत

हिमाचल में कोरोना के 106 नये मामले, दो मरीजों की मौत

शिमला, 19 सितम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में आज 106 और लोग कोराेना संक्रमित पाये गये जिससे राज्य में इस बीमारी से पीड़ितों के कुल मामले 11728 हो गये हैं। वहीं इनमें से 7431 मरीज ठीक होने के बाद सक्रिय मामले 4157 हैं। काेरोना में राज्य में आज दो और लोगों की जान ले ली जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 110 हो गई है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में 377 लोग आज कोरोना से स्वस्थ भी हुए जो प्रदेश के लिए राहत की खबर हैं। राज्य में कोरोना से हुई आज दो मौतों में एक कांगड़ा और दूसरी शिमला में हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक बिलासपुर में एक, चम्बा छह, हमीरपुर पांच, कांगड़ा 25, कुल्लू दो, मंडी 13, शिमला और सोलन में 21-21, सिरमौर में सात और उना में नौ मौते हुई हैं।



वहीं, कोरोना के आज सिरमौर जिले से सबसे अधिक 29 मामले आए। इनके अलावा बिलासपुर से दो, चम्बा 12, हमीरपुर 14, किन्नौर एक, शिमला पांच, कांगड़ा और सोलन 15-15 और ऊना से 13 मामले सामने आए हैं। शिमला में स्वास्थय विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल के चालक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद श्री जिंदल ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इसके साथ ही विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी धीमान ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

सं.रमेश1930वार्ता

image