Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 1076 हुए पॉजिटिव, कुल कोरोना संक्रमित 27455

बिहार में 1076 हुए पॉजिटिव, कुल कोरोना संक्रमित 27455

पटना 20 जुलाई (वार्ता) बिहार में 1076 लोगों के कोविड-19 का शिकार होने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27455 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 19 जुलाई को बिहार में 349 संक्रमित पाए गए। इनमें पटना में सबसे अधिक 53, गया में 35, भागलपुर में 34, नालंदा में 32, भोजपुर में 26, सुपौल में 23, जहानाबाद में 22, समस्तीपुर में 16, पूर्वी चंपारण में 15, अरवल और बांका में 14-14, दरभंगा में 12, लखीसराय में आठ, पूर्णिया और शेखपुरा में छह-छह, मधेपुरा, शिवहर और वैशाली में पांच-पांच, बेगूसराय, मुंगेर और सीतामढ़ी में चार-चार तथा औरंगाबाद, कटिहार, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में एक-एक समेत 349 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें पश्चिम बंगाल के हावड़ा और नदिया जिले के एक-एक व्यक्ति की जांच पटना में हुई है।

विभाग ने बताया कि 18 जुलाई एवं उससे पहले राज्य में 727 लोगों संक्रमण का शिकार हुए हैं। इनमें पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक 143 मामले सामने आए हैं। इसके बाद भागलपुर में 64, रोहतास में 56, समस्तीपुर में 51, भोजपुर में 50, औरंगाबाद और पूर्णिया में 32-32, सारण में 31, गया में 28, बक्सर में 24, शेखपुरा में 20, वैशाली में 19 और नालंदा में 18 संक्रमित पाए गए हैं।

इसी तरह दरभंगा में 15, पश्चिम चंपारण में 14, किशनगंज और नवादा में 13-13, खगड़िया में 12, बेगूसराय, गोपालगंज और मुंगेर में 10-10, मधेपुरा में नौ, सहरसा और सीवान में पांच-पांच, अरवल, मुजफ्फरपुर और शिवहर में चार-चार, अररिया तीन, जहानाबाद और कैमूर में दो-दो तथा पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में एक-एक समेत 727 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद बिहार में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27455 हो गई है।

सूरज शिवा

वार्ता

More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image