Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
खेल


आईलीग में 11 टीमें, चैंपियन को मिलेंगे 1 करोड़

आईलीग में 11 टीमें, चैंपियन को मिलेंगे 1 करोड़

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (वार्ता) हीरो आई लीग का 13वां संस्करण 30 नवंबर से शुरू होगा और इस सत्र में 11 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें विजेता टीम को एक करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने आई लीग के 13वें संस्करण को गुरूवार यहां संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक रूप से लांच किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पूर्व चैंपियन मोहन बागान और आईजॉल एफसी के बीच मिजोरम के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

मणिपुर की ट्राऊ एफसी इस सत्र में आई लीग में अपना पदार्पण करेगी। ट्राऊ एफसी ने पिछले सत्र में दूसरी डिविजन की खिताब जीतकर आईलीग में खेलने का हक पाया था। भारतीय फुटबाल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कोलकाता डर्बी के साथ साथ इम्फाल डर्बी भी देखने को मिलेगी। कोलकाता डर्बी में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान की टीमें भिड़ेंगी जबकि इम्फाल डर्बी में नेरोका एफसी और ट्रॉऊ एफसी का मुकाबला होगा।

टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में रियल कश्मीर ने आईलीग में अपना पदार्पण किया था और तीसरे स्थान तक पहुंची थी। 13वें संस्करण का प्रसारण खेल चैनल डीस्पोर्ट पर किया जाएगा। विजेता टीम को एक करोड़ रूपये, उपविजेता को 60 लाख, तीसरे स्थान काे 40 लाख और चौथे स्थान को 25 लाख रूपये मिलेंगे। भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक आईलीग की ट्रॉफी के साथ मंच पर मौजूद खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और उन्होंने कहा कि आईलीग ही एकमात्र प्रतियोगिता है जिससे राष्ट्रीय टीम को भविष्य के खिलाड़ी मिलते हैं। स्टिमैक ने साथ ही कहा,“ आईलीग का महत्व आईएसएल के बराबर है। मैं उस हर खिलाड़ी का समर्थन करता हूं जो आईलीग में खेलता है और मैं टूर्नामेंट के दौरान कई मैचों को खुद देखने के लिये मौजूद रहूंगा। मैं आईलीग के खिलाड़ियों को संदेश देना चाहता हूं कि वे हमारे लिये सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे देश का भविष्य हैं।”

आईलीग में उतरने वाली 11 टीमों में गत चैंपियन चेन्नई सिटी, पंजाब एफसी, आईजॉल एफसी, नेरोका एफसी, ट्राऊ एफसी, मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, गोकुलम एफसी, चर्चिल ब्रदर्स गोवा, इंडियन एरोज़ और रियल कश्मीर शामिल है।

राज प्रीति

वार्ता

More News
बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

28 Mar 2024 | 7:01 PM

दुबई 28 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शरफुद्दौला को अंपायरों के अपने विशिष्ट पैनल में नियुक्त किया है। वह इस समूह में शामिल होने वाले पहले बंगलादेशी हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 6:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
image