Friday, Mar 29 2024 | Time 16:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में 1134 नये कोरोना संक्रमित, नौ लोगों की मौत

राजस्थान में 1134 नये कोरोना संक्रमित, नौ लोगों की मौत

जयपुर 26 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में 1134 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के साथ ही सोमवार को इनकी संख्या बढ़कर 37 हजार 564 हो गयी वहीं नौ और लोगों की मौत हो गयी।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी सूचना के अनुसार सर्वाधिक मामले अलवर में 247, जोधपुर में 184, राजधानी जयपुर में 80, अजमेर में 79, कोटा में 65, राजसमंद में 44, पाली में 43, सिरोही में 42, बाड़मेर में 39, नागौर में 38, झुंझुनू में 36, सीकर में 33, भीलवाड़ा में 26, जालौर में 23, उदयपुर में 22, बूंदी में 19, गंगानगर में 16, धौलपुर में 14, भरतपुर में 12, बीकानेर में 11, बांसवाड़ा में 10, चूरू, और हनुमानगढ़ में नौ-नौ, टोंक में आठ, चित्तौड़गढ़ में सात, बारां और दौसा में छह-छह, करौली में चार, सवाई माधोपुर में दो नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।

विभाग के अनुसार नौ संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी, इनमें बीकानेर में चार, अजमेर में तीन, भरतपुर में दो संक्रमित शामिल हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 633 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में अब तक 14 लाख 17 हजार 882 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से 37 हजार 564 पॉजिटव मामले हैं जबकि 13 लाख 74 हजार 679 निगेटिव हैं। 5639 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। इसके अलावा 26 हजार 834 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 25 हजार 663 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अब राज्य में कुल 10 हजार 97 एक्टिव मामले हैं।

रामसिंह सुनील

वार्ता

image