Friday, Apr 19 2024 | Time 14:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एनएमसी के विरोध में बिहार में 12 हजार चिकित्सक हड़ताल पर

एनएमसी के विरोध में बिहार में 12 हजार चिकित्सक हड़ताल पर

पटना 31 जुलाई (वार्ता) लोकसभा में कल पारित हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक 2019 के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में आज बिहार के करीब 12 हजार चिकित्सक शामिल हो गए।

बिहार आईएमए के सचिव डॉ. ब्रजनंदन कुमार ने यहां कहा कि एनएमसी विधेयक के विरोध में आईएमए के आह्वान पर बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल में राज्य के करीब 12 हजार चिकित्सक शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक बुधवार सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक हड़ताल पर रहेंगे।

डॉ. कुमार ने कहा कि इस विधेयक में किये गए प्रावधान चिकित्सकों के साथ ही आम आदमी की स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में किये गए प्रावधान में साढ़े तीन लाख जूनियर डॉक्टर को प्रैक्टिस की अनुमति मिल जाएगी। इस विधेयक से नीम हकीम भी चिकित्सक बन जाएंगे। निजी क्षेत्र के चिकित्सा महाविद्यालय अब अपनी मर्ज़ी से शुल्क तय कर सकेंगे। गरीब बच्चों का पढ़ना मुश्किल हो जाएगा और इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार देश में चिकित्सकों की कमी के नाम पर निमहकिमी थोपना चाहती है।

सूरज

जारी (वार्ता)

image