Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा क्षेत्र के सात जिलों में कोरोना से 12 की मौत

मराठवाड़ा क्षेत्र के सात जिलों में कोरोना से 12 की मौत

औरंगाबाद 13 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के सात जिलों में कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी से संक्रमित कम से कम 453 नए मामले सामने आने के साथ इसके संक्रमण से 12 लोगों की जान चली गयी।

जिला प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विभिन्न जिला मुख्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित जिला है। जिले में रविवार देर रात तक कोरोना के 248 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की मौत हो गयी है। इसके बाद जालना जिले में 52 नए मामले और दो लोगाें की जान चली गयी, नांदेड में 44 नए मामले और दो लोगों की मौत, परभणी में 46 नए मामले, लातूर में 41 नए मामले और एक की मौत, ओसमानाबाद में तीन लोगों की मौत और बीड में पांच नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों केे मद्देनजर बीड, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड और औरंगाबाद में पहले की तरह कर्फ्यू लगाया गया है।

उप्रेती टंडन

वार्ता

image