Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में भारी बरसात से 12 ट्रेनें प्रभावित

गुजरात में भारी बरसात से 12 ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद, 11 अगस्त (वार्ता) गुजरात में भारी बरसात से 29 जगहों पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो जाने से 12 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

अहमदाबाद मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने बताया कि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए के गुप्ता पूरे मामले में गहन मानिटरिंग कर रहे हैं तथा उनके निर्देश पर मुंबई से उच्च अधिकारियों को क्षतिग्रस्त स्थलों पर भेजा गया है तथा ट्रैक को जल्दी सुधारने के लिए अहमदाबाद, भावनगर, मुंबई, वडोदरा व रतलाम मंडलों से 600 से अधिक कर्मचारियों को इस कार्य हेतु तैनात किया गया हैं। मंडल द्वारा पर्याप्त मात्रा में रूबल, क्वेरीडस्ट व बेल्लास्ट के साथ दो स्पेशल ट्रेनें क्षतिग्रस्त स्थलों के लिए भेजी गई है। उम्मीद है कि बरसात स्थिति सामान्य रहती है तो गाँधीधाम-सामाख्याली-पालनपुर तथा विरमग़ाम-सामाख्याली रेल खंड को 13 अगस्त तक व दहिंसरा-नवलखी रेल खंड जो राजकोट मंडल का हिस्सा है 15 अगस्त तक रिस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा मालिया मियाणा,सामाख्याली वोंध रेलवे स्टेशन व रेलवे कालोनी में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जिसमें सफ़ाई तथा दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा कालोनी निवासियों के लिए खाने व पीने के पानी का प्रबंध किए गए हैं।

मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने रविवार को यूनीवार्ता को बताया कि राज्य में भारी बरसात एवं धांग्रध्रा - सामाख्याली-गाँधीधाम रेल खंड के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से रेल व्यवहार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस कारण आठ ट्रेनें पूर्णत: निरस्त रहेंगी। जिसमें आज की 19116 भुज -दादर एक्सप्रेस, 22956 भुज - बांद्रा एक्सप्रेस, 19336 इंदौर -गाँधीधाम एक्स, 18502 गाँधीधाम-विशाखापट्टनम, 19419 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 12 अगस्त की 14321 बरेली - भुज एक्सप्रेस, 13 अगस्त की 16311 श्रीगंगानगर-कोचूवेली, 14 अगस्त की 15568 कामाख्या -गाँधीधाम पूर्णत: निरस्त रहेंगी।

रविवार आंशिक रूप से निरस्त रहने वाली तीन ट्रेनें पालनपुर-भुज को लाकड़िया तक चलाया गया तथा यह ट्रेन लाकड़िया-भुज के बीच निरस्त रही। भुज-पालनपुर को आडेसर-पाललपुर के बीच चलाया गया तथा यह ट्रेन भुज -आडेसर के बीच निरस्त रही। पूर्व में इस ट्रेन को पूर्णतः निरस्त किया गया था। 14322 भुज-बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस को भुज-पालनपुर के बीच निरस्त किया गया तथा यह ट्रेन पालनपुर-बरेली के बीच चलाई गई। जबकि आज की 19261 कोचूवेली- पोरबंदर एक्सप्रेस को मेंगलोर से पोरबन्दर के लिए चलाया गया तथा यह ट्रेन एर्णाक़ूलम- मेंगलोर के बीच निरस्त रही।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद मण्डल पर दस अगस्त को बारह घंटों में 500 मिमी से अधिक बारिश होने से तथा मच्छु डैम सहित अन्य बाँधों से पानी छोड़े जाने से ध्रांगध्रा-मालिया मियाणा - सामाख्याली-गाँधीधाम तथा गाँधीधाम -पालनपुर रेल खंड व राजकोट मंडल के दहिंसरा -नवलखी खंड के कुल 29 जगहों पर 10 मीटर से लेकर 200 मीटर तक की दूरी पर ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसकने से कारण रेल यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया। इस दौरान 12959 दादर-भुज एक्सप्रेस को सामाख्याली स्टेशन पर ही समाप्त करना पड़ा तथा उसके 244 यात्रियों को पाँच बसों के माध्यम से गाँधीधाम व भुज भेजा गया। इस दौरान उनके लिए भुज के जिला कलेक्टर एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीने के पानी व खाने की व्यवस्था भी की गई। ट्रेन 19151 पालनपुर-भुज की भी आडेसर में ही रोकना पड़ा।

 

More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image