Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में पटरी पर बाढ़ का पानी चढ़ने से 12 ट्रेनें रद्द, 25 का मार्ग परिवर्तन

बिहार में पटरी पर बाढ़ का पानी चढ़ने से 12 ट्रेनें रद्द, 25 का मार्ग परिवर्तन

पटना 04 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के पिछले दिनों हुई भारी बारिश से स्थानीय नदियों में आई बाढ़ का पानी पटरियों पर आ जाने से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व-मध्य रेलवे ने पटना-गया और बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड पर नौ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया वहीं एक ट्रेन का आंशिक प्रारंभ या समापन तथा 25 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर दिया है।

पूर्व-मध्य रेलवे के सूत्रों ने यहां बताया कि 04 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 63340 दानापुर-राजगीर मेमू ट्रेन, 05 अक्टूबर को 63241/63243/63249/63251/63257 पटना-गया पैसेंजर, 63246/63248/63252/63256/63260 गया-पटना पैसेंजर, 53232/53231 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर, 53224/53223/53222/53221 बख्तियारपुर-राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर, 53226/53225 गया-बख्तियारपुर-गया पैसेंजर, 53626/53629 गया-किउल-गया पैसेंजर, 53630 गया-किउल पैसेंजर, 63339/63340 राजगीर-दानापुर-राजगीर पैसेंजर तथा 53132/53214 पटना-गया-पटना पैसेंजर को रद्द किया गया है। वहीं, गाड़ी संख्या 53627 किउल-गया पैसेंजर और 63241 पटना-गया पैसेंजर का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा।

सूत्रों ने बताया कि 05 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन गया-किउल-मोकामा-पटना के रास्ते, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस बरौनी-क्यूल-झाझा-प्रधानखंटा-राजाबेरा, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस राजाबेरा- प्रधानखंटा-झाझा-किउल-बरौनी, 13348 पटना-बरकाकाना-पलामू एक्सप्रेस का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा।

सूरज सतीश

जारी (वार्ता)

image