Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


12 सरकारी बैंकों को मिलेंगे 48,239 करोड़

नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) सरकार ने रिजर्व बैंक के प्रोम्पट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) श्रेणी में शामिल चार बैंकों सहित सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में पुनर्पुंजीकरण के रूप में 48,239 करोड़ रुपये लगाने की मंजूरी दी है।
वित्तीय मामलों के सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये बैंकों में निवेश किये जाने हैं। इसके तहत 12 बैंकों को 48,239 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। इसमें पीसीए में आने के खतरे से ऊपर और बेहतर प्रदर्शन कर रहे दो बैंक भी शामिल हैं। इस राशि में से सबसे अधिक 9,086 करोड़ रुपये कॉर्पोरेशन बैंक में निवेश किये जायेंगे। इलाहाबाद बैंक को 6,896 करोड़ रुपये मिलेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को क्रमश: 4,683 करोड़ रुपये और 205 करोड़ रुपये मिलेंगे। ये दोनों बैंक पीसीए से बाहर हो चुके हैं और पीसीए में आने के खतरे से ऊपर हैं। पंजाब नेशनल बैंक में 5,908 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया में 4,112 करोड़ रुपये, आँध्रा बैंक में 3,256 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक में 1,603 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। ये चारों बैंक गैर पीसीए श्रेणी में है, लेकिन कभी भी पीसीए श्रेणी में आ सकते हैं।
इसके साथ ही पीसीए में शामिल सेंट्रल बैंक को 2,560 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 2,839 करोड़ रुपये, यूको बैंक को 3,330 करोड़ रुपये और इंडियन आेवरसीज बैंक को 3,806 करोड़ रुपये मिलेंगे।
शेखर अजीत
वार्ता
image