Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में 1217 नये कोरोना संक्रमित,11 और लोगों की मौत

राजस्थान में 1217 नये कोरोना संक्रमित,11 और लोगों की मौत

जयपुर 11 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 1217 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 हजार 887 पहुंच गई वहीं 11 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी 811 पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक कोटा में 227, जोधपुर में 128,राजधानी जयपुर में 106, बाडमेर में47, भरतपुर में 39, अजमेर में 60, अलवर में 51, सीकर में 177, बारां में 37, बाडमेर में 47, भरतपुर में 39, नागौर में 52, पाली में 64, श्रीगंगानगर में 35, डूंगरपुर में 16, झालावाड में 48, राजसमंद में 31, सवाई माधोपुर में 24, टोंक में 18, सिरोही में 13, करौली में 18, बांसवाडा में आठ, जैसलमेर में सात, चित्तौडगढ एवं दौसा में चार-चार, प्रतापगढ मे ंदो, हनुमानगढ में एक नया कोरोना संक्रमित मामले सामने आये।

राज्य में अब तक 17 लाख 84 हजार 922 लोगों की कोरोना जांच सेम्पल ली गयी जिसमें से 17 लाख 27 हजार 722 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है वहीं 56 हजार 887 लोगों की पाजिटिव आये है। इसके अलावा 13 हजार 677 एक्टिव मामले हैं वहीं 2383 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकि है।

रामसिंह

वार्ता

More News
ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

24 Apr 2024 | 8:27 PM

नागौर 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के हरसौर कस्बे में आज ट्रेलर और स्कार्पियो गाड़ी टकरा जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह घायल हो गए।

see more..
image