Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना, टीबी और शिशु रोगों से निबटने के लिए 128 करोड़ मंजूर : मंगल

कोरोना, टीबी और शिशु रोगों से निबटने के लिए 128 करोड़ मंजूर : मंगल

पटना, 07 अप्रैल (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा कि राज्य में शिशु स्वास्थ्य प्रतिरक्षा, टीबी और कोविड-19 की रोकथाम की दिशा में आवश्यक दवाओं और उपकरणों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केन्द्रांश के तौर पर लगभग 128 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है ।

श्री पांडेय ने बुधवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए केन्द्रांश के तौर पर 33.12 करोड़ की राशि सहायक अनुदान मद में और शिशु स्वास्थ्य प्रतिरक्षा एवं टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) की रोकथाम की दिशा में दवा की खरीद के लिए 94.63 करोड़ की राशि राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराई गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए इससे पूर्व 80 करोड़ रुपये का आवंटन बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम को किया जा चुका है। कोरोना से निबटने की दिशा में विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा है । उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से आमजनों के बचाव के लिए युद्धस्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।

शिवा सूरज

जारी वार्ता

image