Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पहले दिन 136 में से 135 मतदाताओं ने किया मतदान

पहले दिन 136 में से 135 मतदाताओं ने किया मतदान

उदयपुर, 17 अक्टूबर (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वल्लभनगर उप चुनाव के दौरान 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वोटर्स और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान का प्रथम चरण आज शुरू हुआ।

पोस्टल बैलेट से मतदान का प्रथम चरण रविवार से प्रारंभ हो गया है जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। वहीं दूसरे चरण के तहत 26 एवं 27 अक्टूबर को पोस्टल बैलेट से मतदान होगा।

रिटर्निंग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को पोस्टल बैलेट से हुए मतदान के तहत रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित 136 मतदाताओं में से 135 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य में अनुरूप कुल 123 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं में से 122 मतदाताओं ने मतदान किया तथा एक मतदाता स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाया। वहीं कुल 13 दिव्यांग मतदाताओं में से सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है और सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।

रामसिंह

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image