Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में कोविड-19 का शिकार हुए 1369, कुल संक्रमितों की संख्या 149027

बिहार में कोविड-19 का शिकार हुए 1369, कुल संक्रमितों की संख्या 149027

पटना 07 सितंबर (वार्ता) बिहार के सभी अड़तीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 1369 नये मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 49 हजार 27 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 06 सितंबर की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में आज फिर सबसे अधिक 241 पॉजिटिव मिले हैं, जिससे यहां अबतक संक्रमण के शिकार कुल लोगों की संख्या बढ़कर 22774 हो गई है। इसके बाद भागलपुर में 97, सारण में 72, औरंगाबाद में 63, अररिया में 55, समस्तीपुर में 48, पूर्णिया और सीतामढ़ी में 46-46, मुजफ्फरपुर में 43 तथा नालंदा में 41 संक्रमित मिले हैं।

इसी तरह पूर्वी चंपारण में 39, बांका में 38, सुपौल में 36, वैशाली में 35, किशनगंज में 34, दरभंगा में 33, लखीसराय में 30, गया में 28, बेगूसराय, गोपालगंज, सहरसा और पश्चिम चंपारण में 26-26, भोजपुर में 21, खगड़िया और मधेपुरा में 19-19, रोहतास में 18, कटिहार, शिवहर और सीवान में 17-17, मुंगेर और नवादा में 16-16, मधुबनी में 14, जमुई में 13, अरवल में 12, बक्सर और शेखपुरा में 10-10 तथा जहानाबाद और कैमूर में नौ-नौ व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं।

विभाग ने बताया कि झारखंड के बोकारो जिले के एक व्यक्ति का कटिहार में और गोड्डा के एक व्यक्ति का स्वाब सैंपल भागलपुर में लिया गया। रिपोर्ट ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं।

सूरज शिवा

वार्ता

image