Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:51 Hrs(IST)
image
खेल


यूएई में हो सकता है आईपीएल का 13वां संस्करण

यूएई में हो सकता है आईपीएल का 13वां संस्करण

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (वार्ता) बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पूरा 13वां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो सकता है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए 26 सितम्बर से सात नवम्बर तक की गैर आधिकारिक विंडो तय की है।

बीसीसीआई इस बारे में अंतिम फैसला तभी घोषित करेगा जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित करने की घोषणा करे जिसकी सम्भावना लगाई जा रही है।

क्रिकइंफो के अनुसार समझा जाता है कि बीसीसीआई ने भारत सरकार को पत्र लिखकर टूर्नामेंट को यूएई में कराने की अनुमति मांगी है। बोर्ड ने साथ ही टीमों के खिलाड़ियों और अधिकारियों की यात्रा के लिए आवश्यक अनुमति भी मांगी है।


आईपीएल को इस साल 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। सितम्बर में यूएई में होने वाले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के लिए आईपीएल के आयोजन की संभावना तभी बन सकती है जब आईसीसी अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित करे। ऑस्ट्रेलिया ने जो अपना घरेलू सत्र का कार्यक्रम घोषित किया है उसके अनुसार भारत को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 

शुक्रवार को बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद की बैठक में आईपीएल के यूएई में खेले जाने की संभावना पर विचार किया गया। समझा जाता है कि बीसीसीआई अब भी आईपीएल को भारत में कराना चाहता है लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वह यूएई को विकल्प के तौर पर तैयार कर रही है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 38 हजार 716 हाे गयी है और मृतकों की संख्या 26751 पहुंच गई है।भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है। 

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने हाल ही कहा था कि प्राथमिकता भारत है और विदेशी जमीन पर आईपीएल को कराना आखिरी विकल्प होगा। बीसीसीआई पहले आईपीएल को दर्शकों के बिना कम स्थलों पर कराना चाहती थी और उसने मुंबई को इसके लिए चुना भी था लेकिन महाराष्ट्र और मुंबई में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से अब तक 2 लाख 92 हजार 589 लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश में किसी एक राज्य में सर्वाधिक है। 

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने जून में राज्य संघों को पत्र लिखकर कहा था कि बोर्ड को इस वर्ष आईपीएल कराने की उम्मीद है और खाली स्टेडियम सहित सभी विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

अगर आईपीएल को यूएई में कराया जाता है तो यह दूसरी बार होगा जब आईपीएल यूएई में आयोजित होगा। इससे पहले 2014 में भारत में आम चुनाव के कारण आईपीएल का पहला चरण यूएई में आयोजित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि गत अप्रैल में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीसीसीआई को पत्र लिख आईपीएल को यूएई में कराने का विकल्प बताया था। इसीबी के सचिव मुबाशशिर उस्मानी ने कहा,“अगर बीसीसीआई आईपीएल यूएई में कराता है तो हम इसे अपना पूरा समर्थन देंगे। हम इसके लिए हर समर्थन देंगे और प्रोटोकॉल का पालन भी करेंगे तथा सरकार से आईपीएल की मेजबानी करने की इजाजत लेंगे। हमें बीसीसीआई से लिखित पुष्टि का इंतजार है।”

ऐसा माना जा रहा है कि अगर यूएई में आईपीएल कराया जाता है तो इसके मुकाबले दुबई, अबु धाबी और शारजाह में कराए जाएंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आईपीएल के मुकाबले दुबई की आईसीसी अकादमी में भी कराए जाएंगे या नहीं। ऐसी संभावना है कि यह टूर्नामेंट दर्शकों के बिना आयोजित कराया जाए।

गत 13 जुलाई को फ्रेंचाईजी की बैठक में टूर्नामेंट को यूएई में कराने पर चर्चा की गयी थी। महामारी के कारण ना सिर्फ भारतीय खिलाड़ी बल्कि दुनियाभर के कई खिलाड़ी मैदान से बाहर चल रहे हैं। फ्रेंचाइजी टीमों की मुख्य चिंता इस बात को लेकर है कि छह सप्ताह चलने वाले टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रशिक्षण चाहिए। 

समझा जाता है कि अगर आईपीएल को यूएई में कराया जाता है तो फ्रेंचाइजी टीमें वहां महीने भर पहले खिलाड़ियों के साथ पहुंचेगी ताकि यूएई सरकार के किसी भी क्वारेंटीन नियम का पालन किया जा सके।

यह भी समझा जाता है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले की संभावित तारीख सात नवंबर इसलिए चुनी है ताकि भारतीय टीम को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले थोड़ा आराम दिया जा सके।

शोभित राज 

वार्ता

More News
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

24 Apr 2024 | 6:24 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए और हमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

see more..
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

24 Apr 2024 | 6:21 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी टी-20 रैंकिंग में 861 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर कायम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसीआई) की जारी ताजा रैकिंग में इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

see more..
image