Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
राज्य


पुड्डुचेरी में कोरोना के 14 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 216 हुई

पुड्डुचेरी में कोरोना के 14 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 216 हुई

पुड्डुचेरी, 16 जून (वार्ता) पुड्डुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 14 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 216 हो गई।

केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्णा राव ने यह जानकारी दी।

श्री राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिपमर में इलाज करा रहे चार कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में केंद्रशासित प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 113 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पुड्डुचेरी क्षेत्र में 12 और कराईकल में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि करीब 11 लोगों को गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक को जिपमर और बाकी को कराईकल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्री राव ने बताया कि पुड्डुचेरी में अभी तक 216 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 99 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हुई है।

प्रियंका, यामिनी

वार्ता

image