Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:51 Hrs(IST)
image
राज्य


आंध्र में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, चार घायल

आंध्र में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, चार घायल

कुरनूल 14 फरवरी (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास रविवार तड़के एक वैन और ट्रक की टक्कर में आठ महिलाएं और एक शिशु सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। वैन में सवार लोग अजमेर यात्रा पर जा रहे थे।

इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, राज्य के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

पुलिस ने कहा कि चित्तूर जिले के मदनापल्ले शहर के एक इलाके के दो परिवारों के 18 लोग राजस्थान के अजमेर की यात्रा पर जा रहे थे। वैन एकाएक सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क के दूसरी ओर गिरने से दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार लॉरी से टकरा गयी। जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया मरने वालों में आठ महिलाएं, एक शिशु और पांच पुरुष शामिल है। घायलों को कुरुनूल के जीजीएच में भर्ती किया गया है जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान नजीरबे (65), दस्तगिरी (50), अम्माजान (46), समीरा (16), अमीरुन (15), रफी (36), मस्तानी (30), रयान (1), जफहान वाली (32), रोहिनी (25), नौजीया (34), अमरजान (63), वैन का चालक नाजीर (55) और मैकेनिक शफी (38) के रूप में हुई है।

हादसे इतना जबरदस्त था कि वैन लोहे के मलबे में तब्दील हो गई थी। दुर्घटनास्थल पर बिखरे पड़े क्षतविक्षत शव तथा मानव अंगों के कारण बहुत ही हृदयविदारक स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।

जिलाधिकारी जी वीरपांडियन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) फकीरप्पा ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। एसपी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार वैन चालक के वाहन पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ है।

इस बीच इस हादसे के बाद मदनापल्ले शहर में शोक की लहर छा गयी है ।

संजय जितेन्द्र

जारी.वार्ता

More News
तनिष्का ने जीता मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब

तनिष्का ने जीता मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब

25 Apr 2024 | 11:36 AM

पटना, 25 अप्रैल (वार्ता) राजधानी पटना की 15 वर्षीय तनिष्का ने मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब जीत लिया है। हाल ही जयपुर में आयोजित देश की सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन दीवा 2024 का आयोजन किया गया।

see more..
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

25 Apr 2024 | 11:31 AM

पटना 25 अप्रैल (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उनका मित्र घायल हो गया ।

see more..
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

25 Apr 2024 | 11:29 AM

पटना 25 अप्रैल (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उनका मित्र घायल हो गया ।

see more..
मध्यप्रदेश : दूसरे चरण में छह संसदीय सीटों पर कल होगा मतदान

मध्यप्रदेश : दूसरे चरण में छह संसदीय सीटों पर कल होगा मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत कल मध्यप्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। कल राज्य की छह संसदीय सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो और होशंगाबाद में मतदान होगा। इस चरण के तहत कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

see more..
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
image