Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 14 हजार 468 नये मामले, 59 संक्रमितों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 14 हजार 468 नये मामले, 59 संक्रमितों की मौत

जयपुर, 22 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 14 हजार 468 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर चार लाख 67 हजार 875 हो गई वहीं 59 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा तीन हजार 389 पहुंच गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 2317 नये मामले राजधानी जयपुर में सामने आये है जबकि जोधपुर में 1921, कोटा में 1126, उदयपुर में 1215, अलवर में 756, अजमेर में 623, भीलवाड़ा में 602 एवं बीकानेर में 634 में नये मरीज सामने आये।

इसके अलावा अजमेर में 623,बांसवाडा में 235, बारां में 292, बाड़मेर में 333, भरतपुर में 132,बूंदी में 127, चित्तौडगढ़ में 270, चुरू में 350, दौसा में 301, धौलपुर में 148, डूंगरपुर में 287, श्रीगंगानगर में 160, हनुमानगढ़ में 127, जैसलमेर में 106, जालोर में 115, झालावाड़ में 149, झुंझुनू में 49, करौली में 164, नागौर में 168, पाली में 345, प्रतापगढ़ में 85, राजसमंद में 306, सवाई माधोपुर में 133, सीकरमें 395, सिरोही में 281, टोंक में 216 नये मामले सामने आये है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख सात हजार 157 हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में जयपुर में 11, जोधपुर में 10, कोटा में छह, उदयपुर में पांच, बीकानेर एवं चित्तौड़गढ में तीन-तीन, नागौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़ एवं सीकर में दो-दो, सिरोही, अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, डूंगरपुर व जालोर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

रामसिंह

वार्ता

image