Friday, Mar 29 2024 | Time 10:25 Hrs(IST)
image
राज्य


पुड्डेचेरी में कोरोना के 141 नये मामले, चार की मौत

पुड्डेचेरी में कोरोना के 141 नये मामले, चार की मौत

पुड्डुचेरी ,28 जुलाई (वार्ता) केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान एन.आर. कांग्रेस के महासचिव वी. भलान सहित कम से कम 141 लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये और इसके साथ ही यहां इस जानलेवा विषाणु के संक्रमित मामलों की संख्या 1182 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के नये मामले में से 130 मामले पुड्डुचेरी तथा 11 मामले यानम में दर्ज किये गये।

कोरोना से ग्रसित मरीजों में से 86 को सरकारी चिकित्सा कॉलेज, 40 को जिप्मेर, चार को कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) तथा 11 यानम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी अस्पतालाें में क्रमशः एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 62 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिनमें से 19 लोगों को सरकारी चिकित्सा कॉलेज, 33 लोगों को जिपमेर तथा 10 लोगों को सीसीसी से छुट्टी दी गयी।

प्रदेश में इस समय सरकारी चिकित्सा कॉलेज में 430 मरीजों, जिपमेर में 319 मरीजों, सीसीसी में 203 मरीजों, पुड्डुचेरी निवासी एक मरीज का तमिलनाडु, 32 मरीजों का कराईकल सामान्य सरकारी अस्पताल, 52 का यानम सरकारी अस्पताल तथा दो मरीजों का माहे सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्रदेश में 143 मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार चल रहा है। पुड्डुचेरी में अब तक 3011 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं, जबकि 47 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

संतोष जितेन्द्र

वार्ता

More News
एक मार्च से अब तक 348 करोड़ की पकड़ी अवैध सामग्री

एक मार्च से अब तक 348 करोड़ की पकड़ी अवैध सामग्री

29 Mar 2024 | 9:54 AM

जयपुर, 29 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा गत एक मार्च से अब तक करीब 348 करोड़ रुपए मूल्य की नशीली दवा, शराब, कीमती धातु, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री पकड़ी जा चुकी है।

see more..
स्काईरूट एयरोस्पेस ने शार रेंज में विक्रम-1 कक्षीय रॉकेट के चरण-2 का किया परीक्षण

स्काईरूट एयरोस्पेस ने शार रेंज में विक्रम-1 कक्षीय रॉकेट के चरण-2 का किया परीक्षण

29 Mar 2024 | 9:54 AM

चेन्नई, 29 मार्च (वार्ता) अंतरिक्ष-तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने विक्रम-1 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान ( जिसे कलाम-250 कहा जाता है) के स्टेज-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

see more..
जम्मू में बसपा से दो उम्मीदवारों ने अगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किये

जम्मू में बसपा से दो उम्मीदवारों ने अगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किये

29 Mar 2024 | 9:54 AM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) जम्मू लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में होने वाले आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है।

see more..
पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग मामले में 20 साल की कैद

पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग मामले में 20 साल की कैद

29 Mar 2024 | 9:54 AM

पालनपुर, 28 मार्च (वार्ता) गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग्स के एक मामले में 20 साल की कैद और दो लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

see more..
image