Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 148 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 148 नए मामले

ईटानगर, 03 सितंबर (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4360 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 148 नए मामलों में से ईटानगर कैपिटल कॉम्पलेक्स से 31, तिरप से 28, लेपरदा से 20, वेस्ट सियांग से 18, तवांग से 14, पापुमे पारे और वेस्ट सियांग से छह-छह और ऊपर सुबानसिरी से पांच, चांगलांग से चार, ईस्ट सियांग से तीन, नामसाई, लोअर दिबांग वैली, लोंगदियांग, कुरुंग कुम्मे और लोहित से दो-दो, और ऊपर सियांग, लोअर सुबानसिरी से एक-एक मामले सामने आए हैं।

नए मामलों में पांच को छोड़कर बाकी सभी में लक्षण नहीं पाए गए हैं। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96 मरीज स्वस्थ हुए जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3075 हो गई है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1278 है और इस महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

शुभम, यामिनी

वार्ता

image