Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में 149 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 4370 हुयी

भोपाल में 149 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 4370 हुयी

भोपाल, 19 जुलाई (वार्ता) भोपाल जिले में आज सुबह कोरोना संक्रमण के 149 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4370 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जिले में कल रात तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4221 थी। सुबह 149 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 4370 हो गयी है।

इस बीच आज सुबह यहां चिरायु अस्पताल से 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर रवाना हो गए। भोपाल में अब तक लगभग 2950 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। शेष लगभग 1200 लोगों का अस्पताल, क्वारेंटाइन सेंटर और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

भोपाल में इंदौर के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले 20 दिनों से यहां पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। यही वजह है कि आज पूरे शहर में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। हालाकि आपातकालीन सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है।

प्रशांत

वार्ता

image