Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा लॉकडाउन के दौरान 15.88 लाख टन माल लदान

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा लॉकडाउन के दौरान 15.88 लाख टन माल लदान

जयपुर 27 मई (वार्ता) कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की निर्बाद्ध आपूर्ति को बनाये रखने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 15़ 88 लाख टन माल देश के विभिन्न हिस्सों में पहुँचाने के लिए लदान किया जा चुका है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए प्रतिबद्धता के साथ ही माल-लदान को बढाने एवं औद्योगिक इकाईयों तथा माल व्यापारियों को सामान के सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के कार्य किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि मंडल ने इस अवधि में सीमेंट के 85 रैक, खाद्यान से भरे 100 रैक, पैट्रोलियम के 21 रैक, नमक के 15 रैक, क्लींकर के 26 रैक तथा कंटेनर के 695 रैकों का लदान 25 मार्च से अब तक किया जा चुका है।

मनोज रामसिंह

वार्ता

image