Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
image
राज्य


उप्र में बारिश के दौरान दैवीय आपदा से 15 लोगों की मृत्यु

उप्र में बारिश के दौरान दैवीय आपदा से 15 लोगों की मृत्यु

लखनऊ, 24 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वर्षा जनित हादसों में 15 लोगों की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को दैवीय आपदाओं में दिवंगत लोगों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है।

प्रवक्ता ने बताया कि आज प्राप्त सूचना के अनुसार बिजली गिरने से सोनभद्र, जौनपुर, मिर्जापुर तथा बांदा में एक-एक तथा रायबरेली में दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। सर्पदंश से बलिया में दो एवं जोनपुर ,अम्बेडकरनगर, कानपुर नगर तथा मिर्जापुर में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में अतिवृष्टि से दीवार गिरने से तीन लोगों की मृत्यु हुई है।

गौरतलब है कि राज्य में अब बिजली गिरने एवं सर्पदंश अन्य हादसों में 70 से अधिक लाेगों की मृत्यु हो चुकी है।

त्यागी

वार्ता

image