Friday, Apr 26 2024 | Time 01:38 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोरोना के 150 और मामले

औरंगाबाद में कोरोना के 150 और मामले

औरंगाबाद 06 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) के 150 और मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 6880 हो गयी है।

इससे पहले सुबह जिले में 217 नये मामले आने की पुष्टि हुई थी और अब 150 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6880 हो गयी।

जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि इन 150 नए मामलों में से 101 औरंगाबाद नगर निगम क्षेत्र और 49 जिले के ग्रामीण इलाकों से हैं। संक्रमितों में 85 पुरुष और 65 महिलाएं शामिल हैं।

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक हाेने की संख्या 3374 हो गयी है और इससे अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा जिले में वर्तमान में 3196 कोरोना के सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों और कोविड सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि कोरोना की रफ्तार को रोकेने के लिए लॉकडाउन के निर्णय के संबंध में आज एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गयी है जिसमें सांसद, विधायक और राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस सहित सभी विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

उप्रेती

वार्ता

image