Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:26 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के 1608 नये मामले, 29 की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के 1608 नये मामले, 29 की मौत

औरंगाबाद 26 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1608 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस दौरान महामारी के कारण 29 लोगों की मौत हुई।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूनीवार्ता द्वारा जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातूर 358 नये मामले सामने आये और आठ की मौत हुयी। इसके बाद औरंगाबाद में 351 नये मामले और सात की मौत,परभणी में 76 नये मामले और पांच की मौत, नांदेड़ में 232 नये मामले और तीन की मौत, जालना में 118 नये मामले तथा तीन की मौत,बीड में 196 नये मामले और दो की मौत, उस्मानाबाद में 165 नये मामले दर्ज किये गये तथा एक मरीजों की मौत तथा हिंगोली में 42 नये मामले दर्ज किये गये तथा एक मरीज की मौत हुई।

इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 17,794 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा 416 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13.07लाख हो चुकी है, जिसमें से 9.62 लाख लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के 2.72 लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि 34,763 लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है।

संतोष, यामिनी

वार्ता

image