Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में कोरोना के 1611 नए मामले सामने आए

इंदौर जिले में कोरोना के 1611 नए मामले सामने आए

इंदौर, 14 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना से एक ही दिन में अब तक की सर्वाधिक 20.76 की औसत संक्रमण दर से 1611 संक्रमित नए मरीज मिले हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस सैत्या ने बताया कि मंगलवार को 7760 संदेहियों के सेम्पल को जांचा गया है। कल जिले में उपचाररत 714 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया है। यहां एक्टिव केस की संख्या 9275 है। जिले में अब तक कुल जांचे गए 10,09,620 सेम्पल में सामने आए 82,597 संक्रमित में से 72,305 को स्वस्थ करार दिया गया है। जबकि कल 6 उपचाररत संक्रमितों की मौत दर्ज होने के साथ यहां मृतकों की कुल संख्या 1016 हो गई है। जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू में आंशिक शिथिलता बरतते हुए कल से सुबह 6 से शाम 4 बजे तक सब्जी, किराना के क्रय-विक्रय पर छूट रहेगी। डेयरी उत्पाद शाम 7 बजे तक बेच-खरीदे जा सकेंगे।

जितेंद्र विश्वकर्मा

वार्ता

image