Friday, Apr 19 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
खेल


तमिलनाडु के पहली पारी में छह विकेट पर 165 रन

तमिलनाडु के पहली पारी में छह विकेट पर 165 रन

कानपुर, 04 जनवरी (वार्ता) गंगा श्रीधर राजू (45) और एल सूर्यप्रकाश (51) की ठोस शुरूआत के बावजूद मध्यक्रम के लुढ़कने से तमिलनाडु ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए और बी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट पर 165 रन बना लिए।

ग्रीनपार्क मैदान पर दिन का खेल खत्म होने के समय के मुकुंथ एक और आर साई किशोर बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले दिन का खेल बारिश में धुलने के बाद आज भी गीला मैदान खराब रोशनी की वजह से खेल भोजनावकाश के बाद दोपहर पौने दो बजे शुरू हो सका।

उत्तर प्रदेश के कप्तान अंकित राजपूत ने टास जीतकर मेहमान टीम को पहले खेलने का न्योता दिया। राजू और सूर्यप्रकाश ने संभल कर खेलते हुये पहले विकेट के लिये 79 रन जोड़े कि इस बीच सौरभ कुमार की गेंद को कट करने के प्रयास में स्लिप पर खड़े रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे। इसके बाद कौशिक गांधी (7), बाबा अपराजित शून्य के तौर पर दो विकेट जल्दी जल्दी गिरे और तमिलनाडु का स्कोर तीन विकेट पर 102 हो गया।

कप्तान विजय शंकर ने टीम को दवाब से उबारने के लिये तेज गति से खेलना शुरू किया और मात्र 17 गेंदो पर 24 रन ठोक दिये लेकिन जीशान अंसारी की एक ललचाने वाली गेंद को उड़ाने के प्रयास में वह मिड आफ पर खड़े उमंग शर्मा को कैच दे बैठे। इस बीच एक छोर पर जमे सलामी बल्लेबाज राजू ने संयम खो दिया और सौरभ कुमार की गेंद पर आउट हो गये। राजू ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 88 गेंद खेलकर आठ चौके लगाये।

उत्तर प्रदेश की ओर से सौरभ कुमार 39 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल रहे जबकि अंकित राजपूत को दो और जीशान अंसारी को एक विकेट मिला।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image