Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 1675 नये मामले आए

राजस्थान में कोरोना के 1675 नये मामले आए

जयपुर 03 मार्च (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1675 नये मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को इसकी संख्या बढ़कर तीन लाख 37 हजार 596 हो गई वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज सर्वाधिक 367 नये मामले राजधानी जयपुर में सामने आये। इसके अलावा कोटा में 199, जोधपुर में 195, उदयपुर में 128 और डूंगरपुर में 113 मरीज मिले हैं। वहीं भीलवाड़ा 71, चित्तौड़गढ़ 64, अजमेर 60, सिरोही 55, राजसमंद 54 और अलवर 50 नये मामले सामने आये है।

इसी प्रकार बांसवाड़ा में 25 बीकानेर एवं बारां में 21-21, बूंदी में 19, धौलपुर में 12, श्रीगंगानगर में 16, जालोर में 13, नागौर में 28,पाली में 29, प्रतापगढ़ में 17,सीकर में 15, टोंक में आठ, सवाई माधोपुर में तीन, झुझुनू में चार, दौसा में पांच, चुरू में तीन, भरतपुर में चार, बाड़मेर में सात जैसलमेर, करौली में एक-एक नया मामला सामने आया है।

प्रदेश में आज तीन और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2827 पहुंच गया। शनिवार को प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार 738 पहुंच गई।

रामसिंह

वार्ता

image