Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 169 नये मामले, पांच मौतें

हिमाचल में कोरोना के 169 नये मामले, पांच मौतें

शिमला, 18 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि इस दौरान कोरोना के 169 नए मामले आए और 195 लोगों स्वस्थ हुये।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि कांगडा जिले में तीन तथा मंडी और उना जिले में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 3709 पहुंच गया है।

इनमें से कांगड़ा जिले में 1111, शिमला 637, बिलासपुर 85, चम्बा 160, हमीरपुर 281, किन्नौर 38, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 443, सिरमौर 211, सोलन 314 और उना जिले में कोराेना से 253 लोगों की मौत हो चुकी है।



राज्य के बिलासपुर जिले से नौ, हमीरपुर 45, कांगड़ा 86, कुल्लू, मंडी 21, शिमला तीन और सोलन से कोरोना संक्रमण के दो नये मामले आए। इसके साथ ही राज्य में काेरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 221604 हो चुका है। इनमें से 1270 मामले सक्रिय हैं जबकि 216608 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।

सं.रमेश22़04वार्ता

image