Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 11724 हुए कोरोना के मामले, जिसमें 8880 स्वस्थ

मध्यप्रदेश में 11724 हुए कोरोना के मामले, जिसमें 8880 स्वस्थ

भोपाल, 20 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के 142 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 11742 हो गयी, जिसमें 132 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 8880 मरीज ठीक हो चुके हैं।

संचालनालय स्वास्थ सेवाएं द्वारा आज रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में कुल 6523 नमूने की जांच में 142 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 6381 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस दौरान इंदौर में सबसे अधिक 42 नए मामले मिले, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या 4288 पहुंच गयी। इसी प्रकार राजधानी भोपाल में 20 नए मामले मिले, जिसके बाद यहां अब तक 2457 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

इसके अलावा उज्जैन में 4, नीमच में 2, बुरहानपुर में 1, जबलपुर में 6, खंडवा में 1, ग्वालियर में 8, सागर में 3, खरगोन में 1, देवास में 14, मुरैना में 5, भिंड में 6, श्योपुर में 1, छतरपुर में 1, बैतूल में 3, रीवा में 1, विदिशा में 2, नरसिंहपुर में 4, पन्ना में 1, हरदा में 1, सतना में 1, बालाघाट में 2, कटनी में 2, सिंगरौली में 1 मिले है। जबकि 6 नई मौतें दर्ज होने के बाद अब तक 501 मरीज जान गवां चुके हैं।

इस दौरान प्रदेश के सभी 52 जिलाें में 25 जिले एेसे हैं, जहां कोरोना के नए मामले मिलें, जबकि अब तक कुल संक्रमितों में 8880 के स्वस्थ होने जाने के बाद 2342 मरीज ही उपचाररत हैं।

बघेल

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image