Monday, Oct 14 2024 | Time 11:54 Hrs(IST)
image
राज्य


पोरबंदर के निकट नाव से 173 किग्रा हशीश जब्त, तीन गिरफ्तार

पोरबंदर के निकट नाव से 173 किग्रा हशीश जब्त, तीन गिरफ्तार

पोरबंदर, 29 अप्रैल (वार्ता) गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस), भारतीय तट रक्षक बल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली की टीम ने एक संयुक्त अभियान में राज्य के पोरबंदर तट के निकट भारतीय मछली पकड़ने वाली एक नाव से 173 किलोग्राम हशीश जब्त करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की अधिसूचना के मुताबिक देश में 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है। देश की सभी प्रवर्तन एजेंसियां मादक पदार्थों सहित प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त करने के लिए पूरी तरह अलर्ट पर हैं। इस दौरान एटीएस के पुलिस अधीक्षक के के पटेल को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के मुंबई और बीड से तीन भारतीय कैलाश वैजीनाथ सनप, दत्ता सखाराम और मंगेश तुक्काराम उर्फ साहू समुद्र के रास्ते नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस उद्देश्य के लिए उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति के नाम पर एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव किराए पर ली है, मछली पकड़ने के बहाने 22, 23 अप्रैल की मध्य रात को निकल गए हैं और 27, 28 अप्रैल को गुजरात तट पर लौट आएंगे जिसके बाद वे प्रतिबंधित नशीले पदार्थों को गुजरात तट से दूरदराज के इलाकों में पहुंचाने वाले हैं।

सूचना के आधार पर एटीएस गुजरात के पीएसआई एच डी वाढेर के नेतृत्व में एटीएस गुजरात और भारतीय तटरक्षक बल का संयुक्त अभियान पोरबंदर से आईसीजीएस के ‘सजग’ में शुरू किया गया। 28 अप्रैल को लगभग 1200 बजे, भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात की एक टीम ने आईएफबी की पहचान की और उसके अंदर तलाशी ली, जिसके दौरान मंगेश उर्फ साहू पुत्र तुकाराम अरोटे और तथा हरिदास उर्फ पुरी पुत्र रामनाथ कुलाल के कब्जे से नाव में 173 पैकेट में कुल 173 किलोग्राम हशीश मिली जिसे जब्त कर लिया गया। इस दौरान एटीएस तकनीकी निगरानी के आधार पर गुजरात के पीआई वी एन वाघेला, जास्मिन पी रोजिया, बी एच कोरोट और पीएसआई वी एन भरवाड, बी डी वाघेला और ए डी परमार की टीम ने तीन लोगों कैलाश वैजीनाथ सनप (34), शिरूर, बीड, महाराष्ट्र को पुणे, महाराष्ट्र से, दत्ता सखाराम अंधाले (57) अंचले चाल, शिव कॉलोनी, सी-48, समोर, उल्हासनगर, महाराष्ट्र के को देवभूमि द्वारका से और अली असगर हेलपोत्रा उर्फ आरिफ बिडाणा को मांडवी, कच्छ से गिरफ्तार कर लिया गया।

अनिल.संजय

वार्ता

More News
कावराईपेट्टई में रेलवे मार्ग के मरम्मत का कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा, चरणबद्ध तरीके से सामान्य यातायात बहाल

कावराईपेट्टई में रेलवे मार्ग के मरम्मत का कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा, चरणबद्ध तरीके से सामान्य यातायात बहाल

14 Oct 2024 | 10:59 AM

चेन्नई, 14 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण रेलवे ने कहा है कि तमिनाडु में कावराईपेट्टई में हुयी ट्रेन दुर्घटना वाले स्थल पर मरम्मत कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है और आज से चरणबद्ध तरीके से सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। रेलवे की ओर से रविवार देर रात जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि शुक्रवार रात कावराईपेट्टई में मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस और एक खड़ी मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर के कारण चेन्नई-गुम्मिडीपुंडी खंड में मेल/एक्सप्रेस और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। बागमती एक्सप्रेस के दस डिब्बे और मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

see more..
झारखंड में ईडी की आईएएस अधिकारी मनीष रंजन समेत 20 ठिकानों पर छापामारी

झारखंड में ईडी की आईएएस अधिकारी मनीष रंजन समेत 20 ठिकानों पर छापामारी

14 Oct 2024 | 10:59 AM

रांची,14 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने राज्य के पेयजल स्वच्छता विभाग में हुए घोटाले को लेकर राजधानी रांची सहित राज्य के कई ठिकानों पर एक साथ आज सुबह से छापेमारी कर रही है।

see more..
image