Friday, Apr 19 2024 | Time 10:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 173 नये मामले

ओडिशा में कोरोना के 173 नये मामले

भुवनेश्वर 06 जून (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 173 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2781 पहुंच गयी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि शनिवार को राज्य के 14 जिलों में एक दिन में सबसे अधिक 173 नये मामले सामने आए और इनमें से 150 क्वारंटीन सेंटर से और बाकी 23 स्थानीय मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2781 पहुंच गयी।

विभाग ने बताया गंजम जिले से कोरोना के सबसे अधिक 64 मामले सामने आए है जो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, इसके बाद जाजपुर से 19, कटक और मयूरभंज से 13-13, बाेलांगीर और बालेश्वर से 11-11 और गजपति जले से 10 मामले सामने आए हैं। अन्य सात जिलों से हालांकि कोरोना संक्रमितों की संख्या इकाई के अंक पर बनी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया राज्य में अभी तक 1604 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं और 1167 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण से अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है और दो की अन्य बीमारियों से मौत हुई है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में गंजम जिला 597 मामलों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, इसके बाद जाजपुर में 312, खुर्दा में 226, बालेश्वर में 190, कटक में 167, केन्द्रपाड़ा में 163, भद्रक में 140, बाेलांगीर में 116, पुरी में 100 और जगतसिंहपुर में 87 मामले सामने आए हैं। सभी 11 जिलों को कोरोना प्रसार की आशंका वाले जिले माना जा रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों के 80 फीसदी मामले इन 11 जिलों से सामने आए हैं।

इन 11 जिलों में काेरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य ने इन 11 जिलों में आज से शनिवार और रविवार को बंद रखने की घोषणा की है। कुछ गतिविधियां जैसे चिकित्सा और अन्य आपातकालीन सेवाएं, एटीएम, हवाई अड्डों का परिचालन, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनस आदि इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

उप्रेती, यामिनी

जारी वार्ता

image