Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थाान में कोरोना के 1780 नए मामले, नौ लोगों की मौत

राजस्थाान में कोरोना के 1780 नए मामले, नौ लोगों की मौत

जयपुर 31 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से 1780 नए मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 96 हजार 993 हो गई वहीं नौ संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 1907 पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 332, जोधपुर में 289, बीकानेर में 180, अलवर में 154 नयेमामले सामने आये। इसके अलावा श्रीगंगानगर में 84, नागौर में 95, सीकर में 78, हनुमानगढ़ में 66, सिरोही में 32, उदयपुर में 43, अजमेर में 81, बाड़मेर में 38, भरतपुर में 25, दौसा में 22, कोटा में 74, भीलवाड़ा में 20, झालावाड़ में नौ, धौलपुर में पांच, जालोर में नौ,करौली एवं सवाई माधोपुर में दो-दो, डूंगरपुर में एक नया मामला सामने आया हैं।

राज्य में अब तक 37 लाख 32 हजार 880 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिये गये जिसमें से एक लाख 96 हजार 993 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई वहीं 35 लाख 33 हजार 901 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 1986 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। एक्टिव केस 15 हजार 102 है।

रामसिंह

वार्ता

More News
देश में आरक्षण को कभी नहीं हटाने दिया जायेगा: शाह

देश में आरक्षण को कभी नहीं हटाने दिया जायेगा: शाह

20 Apr 2024 | 7:53 PM

कोटा 20 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर वह आरक्षण हटाना भी चाहती है तो भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरक्षण को किसी भी हालत में हटाने नहीं देगी।

see more..
image