Friday, Mar 29 2024 | Time 13:24 Hrs(IST)
image
राज्य


18 और मौतें, अब तक किसी एक दिन के सर्वाधिक नए मामले 615, पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला भी संक्रमित

18 और मौतें, अब तक किसी एक दिन के सर्वाधिक नए मामले 615, पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला भी संक्रमित

गांधीनगर, 27 जून (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 18 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1790 हो गया है तथा इसके 615 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिहाज़ से सर्वाधिक हैं और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 30773 पर पहुंच गयी है।

संक्रमितों में पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शंकरसिंह वाघेला (80) और भुज सैन्य शिविर के 11 सैन्यकर्मी भी शामिल हैं।

इस दौरान 379 लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 22417 हो चुका है। पिछले कुछ समय में ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट और मामलों की संख्या दोगुणी होने की दर भी काफ़ी बेहतर हुई है। यह क्रमशः 73.08 प्रतिशत तथा 28 दिन हो गयी हैं। मृत्यु दर भी घट कर 3.88 हो गयी है।

आज 10 मौतें अहमदाबाद, दो सूरत तथा एक-एक राजकोट, गांधीनगर, बोटाद और जूनागढ़ में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 218 अहमदाबाद, 10 वडोदरा और 69 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 6566 हैं जिनमें से 69 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अब तक कुल 357148 लोगों की जांच की गयी है जबकि 235954 लोग क्वारंटीन में हैं।

रजनीश

जारी वार्ता

image