Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:42 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद शहर में 184 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव

औरंगाबाद शहर में 184 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव

औरंगाबाद 20 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में नौ दिन के लॉकडाउन के बाद काेरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के परीक्षण अनिवार्य किये जाने के दौरान शहर में पिछले दो दिनों में 184 व्यापारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

औरंगाबाद नगर निगम के प्रशासक और आयुक्त अस्तिक कुमार पांडे के अनुसार शनिवार से रविवार रात तक नागरिक निकाय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 9000 व्यापारियों का कोरोना परीक्षण किया।

परीक्षण के दौरान शहर के सभी व्यापारियों को अपना व्यवसाय और दुकानें फिर से खोलने से पहले कोरोना जांच की गयी । इस अभियान में और अधिक परीक्षण करने के लिए इसको 25 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया है।

इसबीच औरंगाबाद में रविवार को काेरोना वायरस से संक्रमित नए 399 नए मामलों के बाद कोविड मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है।

उप्रेती टंडन

वार्ता

image