Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
राज्य


मेघालय में बीएसएफ के 19 और जवान कोरोना संक्रमित

मेघालय में बीएसएफ के 19 और जवान कोरोना संक्रमित

शिलांग, 15 जुलाई (वार्ता) मेघालय फ्रंटियर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 19 और जवान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 289 हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जेंडर एल हेक ने कहा कि बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय के आसपास के इलाकों तथा नोंगमींगसोंग, उम्प्लिंग, मावपाट तथा लांगकीर्दिंग गांवों में रैंडम कोरोना जांच शुरू कर दी गयी है।

श्री हेक ने यूनीवार्ता से कहा,“हम कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए रैंडम जांच कर रहे हैं क्योंकि इन इलाकों में बीएसएफ के जवान भी रहते हैं।”

कोरोना मामलों का जिलावार ब्योरा देते हुए स्वास्थ्य निदेशक डा. अमन वार ने बताया कि पूर्वी खासी हिल्स जिले में 255 संक्रमण के मामले सामने आये हैं जिनमें बीएसएफ के 198 जवान हैं, चार वायु सेना के जवान और 53 नागरिक शामिल हैं। री-भोई जिले में 19 सक्रिय मामले हैं, पश्चिम गारो हिल्स में नौ, पूर्वी जयंतिया हिल्स और दक्षिण गारो हिल्स में दो-दो तथा पूर्वी गारो हिल्स एवं उत्तरी गारो हिल्स में एक-एक मामले हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 46 लोग वायरल संक्रमण से उबर चुके हैं और कोरोना के कारण दो मौतें हुई हैं।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image