भारतPosted at: Nov 6 2024 4:53PM दिल्ली की 1901 औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी में बदला गया : गोपाल राय
नयी दिल्ली, 06 नवंबर (वार्ता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली की 1901 पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया हैं।
श्री राय ने शहर में औद्योगिक प्रदूषण को लेकर आज समीक्षा बैठक के बाद बताया कि दिल्ली में औद्योगिक इकाइयों के लगातार निरीक्षण के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और डीएसआईआईडीसी की 58 टीमों का गठन किया गया है। औद्योगिक अपशिष्ट को निपटाने की निगरानी के लिए 191 पेट्रोलिंग टीम तैनात की गयी है।इसके साथ ही दिल्ली की 1901 पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया हैं।
उन्होने बताया कि सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25 सितम्बर को सरकार द्वारा विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण में और सुधार लाने के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत औद्योगिक प्रदूषण पर निगरानी और उसके अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू हो गया है। औद्योगिक प्रदूषण के खिलाफ अभियान के तहत पूरी दिल्ली में तीन विभागों की 191 पेट्रोलिंग टीम को औद्योगिक अपशिष्ट की डंपिंग के उचित निपटान की निगरानी के लिए तैनात करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही डीपीसीसी और डीएसआईआईडीसी की 58 टीमें औद्योगिक इकाइयों के लगातार निरीक्षण के कार्य में तैनात की गई है |
श्री राय ने बताया कि दिल्ली की 1901 पंजीकृत औद्योगिक इकाईयों को पीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया है और उद्योगों को केवल अनुमोदित ईंधन पर संचालित करना अनिवार्य है। यदि कोई भी औद्योगिक इकाई पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करते पाई जायेगी, उस पर सम्बंधित विभाग द्वारा उचित और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आज़ाद.साहू
वार्ता