Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 193 नये मामले, दो मौतें

हिमाचल में कोरोना के 193 नये मामले, दो मौतें

शिमला, 08 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के गत 24 घंटों में 193 नए मामले आए हैं जबकि इस दौरान 193 लोग स्वस्थ हुये लेकिन दो मरीजों ने दम तोड़ दिया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि हमीरपुर जिले दो कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही राज्य में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 3680 हो गई है1 राज्य के कांगड़ा जिले में 1096, शिमला 634, बिलासपुर 85, चंबा 160, हमीरपुर 281, किन्नौर 38, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 435, सिरमौर 211, सोलन 314 और उना में 250 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।



राज्य में कोरोना के बिलासपुर जिले से 18, चंबा दो, हमीरपुर 67, कांगड़ा 60, किन्नौर और कुल्लू एक-एक, मंडी 22, शिमला 10, सोलन तीन और ऊना से कोराना के नौ नये मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल संख्या बढ़कर 220254 हो गया है। इनमें से 1402 मामले सक्रिय है जबकि 215155 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

सं.रमेश2157वार्ता

image