Wednesday, Apr 17 2024 | Time 01:13 Hrs(IST)
image
राज्य


हरियाणा में 194 सरकारी और निजी अस्पताल आयुष्मान योजना के पैनल पर

हरियाणा में 194 सरकारी और निजी अस्पताल आयुष्मान योजना के पैनल पर

चंडीगढ़, 19 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि राज्य के कुल 194 सरकारी और निजी अस्पतालों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत पैनल पर लिया गया है जिससे राज्य के करीब 80 लाख लोगों को सीधे तौर पर निशुल्क चिकित्सा सुविधाआें का लाभ होगा।

श्री विज ने बताया कि हरियाणा सरकार ने देश में पहली बार इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट आधार पर गत 15 अगस्त से सभी 22 जिलों के सरकारी अस्पताल, 35 उपमंडल अस्पतालों, छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पांच मेडिकल कॉलेजों तथा चार ईएसआई अस्पतालों में शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितम्बर को रांची से इस योजना की देशव्यापी शुरूआत करेंगे जिसके अंतर्गत देश के 10 करोड़ परिवारों तथा राज्य के 15.50 लाख परिवारों को निशुल्क पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी।



स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में इस योजना का लोगों ने लाभ उठाना शुरू कर दिया है। इसके तहत अभी तक 35 लोगों ने सहायता राशि का दावा किया है जिनमें से 18 लोगों को इसका भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि

राज्य के अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए अब तक 284 आयुष्मान मित्र लगाए गये हैं। ये अस्पतालों में आने वाले मरीजों का मार्गदर्शन तथा उन्हें उपचार में सहयोग करते हैं। इनके अलावा 22 जिला नोडल अधिकारी तथा इतने ही आईटी प्रबंधकों को भी आयुष्मान भारत योजना के संचालन में लगाया गया है।

रमेश1537

वार्ता

More News
परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

16 Apr 2024 | 11:51 PM

जम्मू 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का विकास रोक कर रखा जबकि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास को यहाँ की आकांक्षाओं को नये पंख लगाने का काम किया है।

see more..
मेरे समर्थन के चलते उमर छह साल मुख्यमंत्री रहे : आज़ाद

मेरे समर्थन के चलते उमर छह साल मुख्यमंत्री रहे : आज़ाद

16 Apr 2024 | 11:48 PM

जम्मू, 16 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन पर अनुचित हमले करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।

see more..
मोदी का ‘कलारी’ का जिक्र उधमपुर के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: जितेंद्र

मोदी का ‘कलारी’ का जिक्र उधमपुर के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: जितेंद्र

16 Apr 2024 | 11:47 PM

जम्मू, 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 अप्रैल को उधमपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय व्यंजन ‘कलारी’ का जिक्र करना उधमपुर के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

see more..
image