Friday, Mar 29 2024 | Time 04:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में एक दिन में कोरोना के 195 नए मामले, पांच की मौत

पुड्डुचेरी में एक दिन में कोरोना के 195 नए मामले, पांच की मौत

पुड्डुचेरी, 06 अगस्त (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी के 195 नये मामले सामने आने के साथ यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1743 तक पहुंच गयी है और इस दौरान पांच मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को जारी काेविड-19 के आंकड़ों के अनुसार नये मामलों में से 176 मामले पुड्डुचेरी से और कराईकल से 19 मामले सामने आए है। इनमें से सरकारी मेडिकल कॉलेज में 126 , जिपमर में 35, कोविड देखभाल केन्द्र में 15, और कराईकल सरकारी अस्पताल में 19 लोगों को भर्ती कराया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पिछले 24 घंटों में करीब 129 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इनमें सरकारी मेडिकल कॉलेज से 31, जिपमर से 10, कोविड देखभाल केन्द्र से 42 और यानम के सरकारी अस्पताल से 46 लोगों को छुट्टी दी गई।

इस समय सरकारी मेडिकल कॉलेज में 237 , जिपमर में 442, कोविड देखभाल केन्द्र में 331, पुड्डुचेरी के बाहर सरकारी अस्पताल में तीन, कराईकल सरकारी अस्पताल में 97, यानम सरकारी अस्पताल में 119 और माहे के सरकारी अस्पताल में चार लोगों इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 510 मरीज घर पर आईसोलेशन में इलाज करा रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4621 लोग कोरोना से संक्रमित है और 2808 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई तथा अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है । इस समय 1233 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं तथा 510 लोग घर पर आईसोलेशन में हैं।

चिकित्सा सेवाओं के निदेशक डॉ. मोहन कुमार ने एक व्हाटसअप पोस्ट में जानकारी दी है कि कल मुथियालपेट की एक 62 वर्षीय महिला की जिपमर में मौत हो गई थी। वह कई बीमारियों से पीड़ित थी। इसके अलावा चार अन्य लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

राम जितेन्द्र

वार्ता

image